उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

यूपी के प्रतापगढ़ में डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

By

Published : Jun 28, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

pratapgarh dm inspected
प्रतापगढ़ डीएम ने किया निरीक्षण

प्रतापगढ़:जिले में रविवार को डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने गायघाट के बगल पूरेकेशवराय में बन रहे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूपी राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि से निर्माण कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया गया कि 213.01 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाना है. साथ ही डीएम ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

डीएम ने किया औचक निरीक्षण
रविवार को डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. अब तक मेडिकल कॉलेज के कुल प्रोजेक्ट का 40 प्रतिशत निर्माण किया जा चुका है. इसमें प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, लेक्चर हॉल आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समयबद्धता और गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगामी सत्र 2021-22 मेडिकल कॉलेज में छात्रों को प्रवेश देकर शिक्षण कार्य की शुरूआत की जा सके. वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया गया कि 213.01 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाना है.

जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार कहा कि ग्राउंड लेवल पर निर्माण कार्य के समय सुरक्षा को देखते हुए ग्रिल लगाया जाए. निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details