प्रतापगढ़: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाएगा. शुक्रवार को प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए समस्त नागरिकों से अपील की गई है.
गणतंत्र दिवस से पहले DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक - covid 19 guideline
प्रतापगढ़ में गणतंत्र दिवस से पूर्व तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है. डीएम डॉ. नितिन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गणतंत्र की गरिमा बनाए रखते हुए राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के निर्देश दिए.
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी. सभी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
कोविड-19 गाइडलाइन का करें पालन
जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को सादगी के साथ मनाया जाए. राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाए. उन्होंने चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्यार्पण करने के निर्देश दिए.