उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक - प्रतापगढ़ खबर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को एक वर्ष तक पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा. वहीं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Feb 2, 2021, 1:01 PM IST

प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव 04 फरवरी 2021 को जनपद के प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जायेगा. चौरी-चौरा महोत्सव 04 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होकर 04 फरवरी 2022 तक की अवधि तक विभिन्न तिथियों में आयोजन किया जायेगा. चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का कार्यक्रम वर्ष भर स्वतंत्रता संग्राम तथा देशभक्ति पर आधारित महत्वपूर्ण तिथियों पर आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि 04 फरवरी 2021 को जनपद में प्रातः 8.30 बजे से प्रभात फेरी प्रारम्भ होकर जनपद में स्थित प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 10 बजे पहुंचेगी. प्रभात फेरी के पहुंचने पर वन्दे मातरम का गायन शहीद स्मारक स्थलों पर किया जायेगा. प्रातः 10.10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जायेगा. इस प्रभात फेरी में एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी आदि सम्मिलित होंगे. शहीद स्मारक स्थल पर सायंकाल 5.30 बजे से सायंकाल 6.00 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी, इसकी व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी. सायंकाल 6.30 बजे से दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम भी किया जायेगा. पूर्वान्ह 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह को शुभारम्भ किया जायेगा एवं माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आर्शीवचन दिया जायेगा. जनपद के प्रमुख शहीद स्थलों पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी.

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 03 फरवरी तक सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारक स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई आदि का कार्य पूर्ण कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगरीय क्षेत्र में भीड़-भाड़, प्रमुख बाजारों, महत्वपूर्ण स्थल पर विशेष अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रभात फेरी कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की जायेगी एवं सजीव प्रसारण की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम सुनिश्चत की जायेगी.

जिलाधिकारी ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को नोडल अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है. इसके अतिरिक्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी तहसील स्तरीय एवं खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गए दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करें और चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन को सकुशल एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details