उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम ने टीम-11 के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - जिलाधिकारी ने की मीटिंग

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने कोरोना के रोकथाम और जनता को उचित सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर टीम-11 के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने टीम-11 के साथ मीटिंग की
जिलाधिकारी ने टीम-11 के साथ मीटिंग की

By

Published : May 29, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:डीएम डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को गठित टीम-11 के साथ बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए.

प्रवासियों की हो रही स्किल मैपिंग
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिनमें से 42 ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 6 आबूधाबी, 1 कुवैत एवं 1 मॉस्को से आने वाले विदेशी यात्रियों का सैम्पल लिया जाए. साथ ही 7 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन किया जाए. श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आने वाले प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग की जा रही है.

नियमित फीडिंग करने के निर्देश
राहत आयुक्त के वेबसाइट पर नियमित फीडिंग कराने की समीक्षा की गई तो पाया गया कि सदर तहसील में 141 फीडिंग नहीं की गई है. जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि यात्रियों के जिले में प्रवेश करने वाले दिन ही शत प्रतिशत फीडिंग कर दी जाए. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें.

आरोग्य सेतु ऐप करें डाउनलोड
जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्दशित किया कि कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें. साथ ही सीडीओ व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को ऐप डाउनलोड कराने का लक्ष्य निर्धारित करें.

टिड्डी दल से करें बचाव
बैठक में जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जिले में टिड्डी दल के आगमन पर सम्भावित नुकसान से बचाव हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं. किसानों को भी टिड्डी दल से बचाव के उपाय की समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details