उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : डीएम ने बच्चों को पीसीवी और विटामिन ए की खुराक पिलायी

यूपी के ​​​​​​प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर एवं पीसीवी बच्चों को लगवाते हुये इसका शुभारम्भ किया.

डीएम ने की बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत.
डीएम ने की बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत.

By

Published : Aug 14, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ :जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने आज जिला महिला चिकित्सालय में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अवसर पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई. साथ ही पीसीवी वैक्सीन बच्चों को लगवाते हुये इसका शुभारम्भ किया. ये बाल स्वास्थ्य पोषण माह 13 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलेगा. इसमें बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीवी वैक्सीन जिले में नियमित टीकाकरण सत्रों पर 1 वर्ष से छोटे बच्चों को 3 डोज में दी जायेगी. प्रथम डोज डेढ़ माह में, द्वितीय डोज साढ़े तीन माह में एवं तृतीय बूस्टर डोज 9 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के साथ दी जायेगी.

छोटे बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण है निमोनिया

भारत में हर 1000 नवजात शिशुओं में से 7 बच्चों की निमोनिया से मृत्यु हो जाती है. जिसमें स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया प्रमुख कारण है. पीसीवी वैक्सीन (न्यूमोकोकल कन्जूगेट वैक्सीन) न्यूमोकोकस बैक्टीरिया से होने वाले न्यूमोनिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर तरीका है. इस वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चों में न्यूमोनिया बीमारी एवं बाल मृत्युदर में काफी कमी आयेगी. पीसीवी महंगी वैक्सीन है जो अभी तक प्राइवेट चिकित्सकों के पास ही उपलब्ध है. वहीं भारत सरकार अब इसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. पूर्व के चरणों 2017 में उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में यह वैक्सीन शुरू की जा चुकी है. अब बचे हुये 56 जिलों में एक साथ 13 अगस्त 2020 से शुरू किया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details