प्रतापगढ़: जिले में सोमवार देर रात डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान यह बात सामने निकल के आई कि सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव कोरोना का सैंपल भेजने में लापरवाही बरतने के साथ ही पॉजिटिव केस की समय पर जानकारी नहीं दे रहे थे. इस दौरान डीएम ने सीएमओ को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा है.
प्रतापगढ़ सीएमओ ने सैंपल भेजने में की लापरवाही, डीएम ने लगाई फटकार - प्रतापगढ़ डीएम डॉ. रूपेश कुमार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं जिले में सीएमओ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. इसको लेकर डीएम ने सीएमओ को फटकार लगाई है और मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.
![प्रतापगढ़ सीएमओ ने सैंपल भेजने में की लापरवाही, डीएम ने लगाई फटकार प्रतापगढ़ के डीएम ने सीएओं को लगाई फटकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7257805-384-7257805-1589869424387.jpg)
डीएम ने सीएमओ को लगाई फटकार
रविवार को मुंबई से आए एक श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद भी सीएमओ ने जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराई. बाघराय इलाके के गोगौर गांव में कोरोना मरीज की प्रयागराज में मौत होने के बारे में भी उन्होंने समय से जानकारी नहीं दी. हॉटस्पॉट इलाकों में लगातार शिथिल देखरेख की शिकायत प्राप्त हो रही थी. इन सारी बातों को लेकर लेकर डीएम ने सीएमओ को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण भी मांगा है. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि आगे से कोई लापरवाही पर शासन को पत्र लिखा जाएगा.