उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ डीएम ने कोरोना अस्पतालों का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश - डीएम रूपेश कुमार

प्रतापगढ़ जिले में डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने सोमवार को कोरोना को लेकर बैठक की और कई कविड अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.

etv bharat
डीएम प्रतापगढ़

By

Published : Aug 25, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने सोमवार को एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर अधिकारियों और कोविड-19 हॉस्पिटल के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा कोविड एल-1 सेन्ट अन्थोनी इण्टर कॉलेज एवं जिला महिला अस्पताल में स्थापित एल-2 कोविड केयर सेन्टर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली और ड्यूटी में लगाये गये डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक के दौरान डीएम ने कोविड कमांड सेंटर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन होम आइसोलेसन के लिए भेजे गये मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाये. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर रजिस्टर में अंकित किया जाए. यदि होम आइसोलेशन के दौरान किसी मरीज में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि के लक्षण की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जाए.

डीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए भेजे जाने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले लोगों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग 48 घंटे के अन्दर कर ली जाए और कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये. होम आइसोलेशन के लिए 24 घंटे में कितने मरीजों को भेजा गया, इसकी भी निगरानी कोविड कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जाये. इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये सर्विलान्स, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाये जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था हेतु जनपद स्तर पर एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है. जिसका नम्बर 05342-220041, 9044406400, 9044490800 है. इन नम्बरों पर कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित कोई भी लक्षण पाये जाने या किसी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह सेंटर 24 घंटे संचालित है.

वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना और उनको समय से भोजन, दवा आदि मिल रही है कि नहीं इसके बारे में पूछा. वहीं डीएम ने अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details