प्रतापगढ़ः जिले के फैसेलिटी क्वारंटाइन सेन्टर डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक शिक्षण संस्थान, देल्हूपुर बार्डर तथा हॉटस्पॉट क्षेत्र कसेरूवा का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. इस दौरान पृथ्वीगंज बाजार में पैदल जा रहे दो मजदूरों से जिलाधिकारी ने पूछताछ की और उन्हें घर भेजवाने के के निर्देश दिए.
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
फैसेलिटी सेन्टर में जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वारंटाइन सेन्टर के नोडल अधिकारी को साफ-सफाई तथा सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सेन्टर पर आने वाले श्रमिक के अधिक संख्या को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.
देल्हूपुर बार्डर का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने देल्हूपुर बार्डर पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल या साइकिल से यात्रा करते हुए न पाया जाये. निरीक्षण के समय दो ट्रकों पर अत्यधिक संख्या में बैठे श्रमिक कामगारों को उतरवाकर रोडवेज बसों से फैसेलिटी सेन्टर भिजवाया. उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि फैसेलिटी सेन्टर पर जनपद प्रतापगढ़ के आने वाले श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन एवं खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई जाए.