प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार को देर रात महुली मंडी स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही मंडी सचिव को निर्देश दिया कि मंडी स्थल में फुटकर खरीददारों को प्रवेश न दिया जाये, ताकि अनावश्यक भीड़ न लगे. वहीं जिलाधिकारी ने मंडी सचिव के अनुरोध पर 5 बजे से 8:30 बजे तक मंडी खोलने का निर्देश दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग का कराएं पालन