उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM और SP ने देर रात महुली मंडी का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग में पाई कमी - sp abhishek singh

प्रतापगढ़ में रविवार को डीएम और एसपी ने महुली मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने मंडी सचिव को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम और एसपी ने महुली मंडी का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 27, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार को देर रात महुली मंडी स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही मंडी सचिव को निर्देश दिया कि मंडी स्थल में फुटकर खरीददारों को प्रवेश न दिया जाये, ताकि अनावश्यक भीड़ न लगे. वहीं जिलाधिकारी ने मंडी सचिव के अनुरोध पर 5 बजे से 8:30 बजे तक मंडी खोलने का निर्देश दिया.

सोशल डिस्टेंसिंग का कराएं पालन

जिलाधिकारी और एसपी ने रविवार को महुली मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते समय 2 गज की दूरी बनाये रखी जाये. इसके लिये सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने सर्किल बनायें, जिसमें खड़े होकर ही खरीददार सब्जी या फल खरीद सके.

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details