प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने बुधवार को कैंप कार्यालय के सभागार में सिंचाई एवं नलकूप विभाग के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि नहरों, रजबहों की साफ-सफाई करा ली गई है. सभी नहरों में 15 दिसम्बर से पानी आ जाएगा. नलकूप विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 141 नलकूप लगे हुए हैं, जिसमें से 11 बंद हैं. सात नलकूपों की मोटर खराब है. जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी नलकूप बंद हैं एवं खराब हैं उन्हें जल्द से जल्द से ठीक कराया जाए.
डीएम ने धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण, ज्यादा पाया गया स्टॉक
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सिंचाई एवं नलकूप विभाग के कार्यो की जिलाधिकारी ने समीक्षा की. डीएम ने नहरों, रजबहों और धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया.
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने नहरों एवं रजबहों में साफ-सफाई की स्थिति जानने के लिए बेल्हा माइनर सदर, बेल्हा माइनर भुवालपुर, जेठवारा रजबहा, धरौहरा अल्पिका, सगराडीह का औचक निरीक्षण किया. सगराडीह नहर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए.
जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र लक्ष्मणपुर का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया. क्रय केंद्र पर धान के स्टॉक ज्यादा पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि धान के स्टॉक को जल्द से जल्द चावल मीलों में भेजा जाए. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुधीर कुमार पाल भी उपस्थित रहे.