प्रतापगढ़:डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने बुधवार को गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे 1200 प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं का जायजा. वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसों पर मोटे कागज में सीरियल नम्बरों को बड़े अक्षरों में अंकित किया जाए, जिससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी श्रमिक अपने जनपद से सम्बन्धित बसों पर बैठ सकें.
डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें लगाई जाएं, जिससे स्वास्थ्य कर्मचारी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कर सकें. साथ ही कहा कि कोई भी मजदूर बिना थर्मल स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरे हुए स्टेशन परिसर से बाहर न जाए.