उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: गुजरात से आ रहे श्रमिक, DM ने स्टेशन पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डीएम ने साबरमती से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गुजरात के साबरमती से ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूर प्रतापगढ़ रेवले स्टेशन पर पहुंचेंगे, जिसको लेकर डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए.

प्रतापगढ़ ताजा समाचार
जिलाधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर साबरमती से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा

By

Published : May 7, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने बुधवार को गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे 1200 प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं का जायजा. वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसों पर मोटे कागज में सीरियल नम्बरों को बड़े अक्षरों में अंकित किया जाए, जिससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी श्रमिक अपने जनपद से सम्बन्धित बसों पर बैठ सकें.

डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें लगाई जाएं, जिससे स्वास्थ्य कर्मचारी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कर सकें. साथ ही कहा कि कोई भी मजदूर बिना थर्मल स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरे हुए स्टेशन परिसर से बाहर न जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साबरमती से जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाए, ताकि मजदूर इधर-उधर भटकें नहीं.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2998

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details