उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने किराने की दुकानों का किया औचक निरीक्षण - गरीबों को मुफ्त राशन

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने तहसील के टेऊंगा, बड़नपुर व संगरा के उचित दर विक्रेता की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को मुनाफाखोरी न करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने किराने की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किराने की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 1, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने तहसील के टेऊंगा, बड़नपुर व संगरा के उचित दर विक्रेता की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने तथा कार्ड धारकों के हाथ धुलवाने की व्यवस्था किये जाने का निर्देश कोटेदारों को दिया.

जिलाधिकारी ने किराने की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने मौके पर कार्ड धारकों से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की. यह भी पता किया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है या नहीं. जिलाधिकारी ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि चिन्हित श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों तथा मनरेगा के सक्रिय जाॅब कार्ड धारकों को राशन निःशुल्क दिया जाये.

जिलाधिकारी ने किराने की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

उचित दर विक्रेता सगरा के दुकानदार राजेश कुमार ओझा को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये उचित दूरी पर पेन्ट से गोला बना दिया जाये ताकि कार्ड धारक उस घेरे में खड़े रहकर अपना राशन प्राप्त कर सके.

जिलाधिकारी ने किराने की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ई-पास मशीन में दर्ज विवरण का भी अवलोकन किया. इसी तरह बड़नपुर के कोटे के निरीक्षण के समय निर्देश दिया कि कार्ड धारकों को वितरण के समय स्लिप भी दी जाये. कोल्डड्रिंक की दुकान शाम 4 बजे तक खुली होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details