प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने आज ट्रामा सेन्टर गायघाट, सेन्ट एन्थोनी इण्टर कॉलेज तथा जनपद में प्रवासी श्रमिकों के आगमन के दृष्टिगत तैयार किये जा रहे क्वारंटाइन सेन्टर बीबीडी इण्टर कॉलेज, अत्रेय एकेडमी और सेन्ट एंजिल्स कालेज का निरीक्षण किया.
ट्रामा सेन्टर गायघाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रोटोकाल के अनुसार जो भी व्यवस्थाएं एल-1 हॉस्पिटल हेतु सुनिश्चित की गयी हैं, वह अनिवार्य रूप से की जाएं. उन्होंने कहा कि एल-1 हॉस्पिटल हेतु चिकित्सकीय उपकरण, पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती और सुरक्षा हेतु पीपीई किट, मास्क तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहे.
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने सेन्ट एन्थोनी इण्टर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कॉलेज को सम्बद्ध 100 बेड हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाए. इसमें कोरोना से सम्बन्धित लक्षण पाये जाने वाले लोगों रखा जाये. इसी परिसर में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ हेतु एक्टिव क्वारंटाइन अवधि तक के लिये आवासीय व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.
जरूरी व्यवस्थाओं का रखा जाए ध्यान
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु समस्त प्रकार के उपकरण की व्यवस्था भी की जाए. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि इन सेन्टरों पर पेयजल साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, पंखे आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं, जिससे प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्वारंटाइन सेन्टरों पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती की जाए. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.