उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम ने किया होटल का निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी ने होटल में संचालित किचन का निरीक्षण किया. किचन में गंदगी देखकर वो काफी नाराज हुए.

प्रतापगढ़
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 25, 2020, 4:54 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती मरीजों के देखभाल में लगे डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के एक्टिव क्वारंटाइन के लिए चयनित सिद्धार्थ होटल का देर रात औचक निरीक्षण किया. उन्होंने होटल में संचालित किचन का निरीक्षण किया. साथ ही रसोइयों से डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को दिये जा रहे भोजन के मेनू की जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान किचन की गन्दगी देखकर जिलाधिकारी बेहद नाराज हुए. जिलाधिकारी ने वहां पर बन रहे चावल, रोटी एवं अन्य भोजन सामग्री की जांच की. चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर उसे बदलने और डाक्टरों के ठहरने वाले कमरों की साफ-सफाई और प्रतिदिन सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने वहां पर रहे डाक्टर नीरज से भोजन की गुणवत्ता एवं सफाई के सम्बन्ध में जानकारी ली. साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि डाक्टर और पैरामेडिकल के लिए समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और इसके लिए शासन की ओर से निर्गत प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details