उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक - गेहूं खरीद को लेकर बैठक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान गेहूं की खरीद संबंधित अन्य जानकारी के लिए एक बैठक की. इस बैठक में जिले के कई अधिकारी भी शामिल रहे.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : May 1, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने गुरुवार को जिले के विभिन्न आलाधिकारियों के साथ बैठक की. कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी ने विपणन विभाग, पीसीएफ, ए-आर कोआपरेटिव और एफसीआई के अधिकारियों के साथ खाद्यान्न उठान और गेहूं क्रय के सम्बन्ध में बैठक की.

इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विपणन विभाग, पीसीएफ, एफसीआई और अन्य सम्बन्धित अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें. यदि कोई समस्या आती है तो अवगत कराएं. गेहूं क्रय केन्द्रों से गेहूं के उठाने और उसके रख-रखाव के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि मण्डी परिषद के यार्ड में गेहूं रखा जाता था.

जिलाधिकारी ने पूर्व व्यवस्था के अनुसार गेहूं रखवाने के लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया. जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि एफसीआई को चावल मिलों की ओर से महीने की 5 तारीख तक 50 प्रतिशत और 15 तारीख तक 100 प्रतिशत चावल की डिलीवरी किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details