उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सपा जिलाध्यक्ष को कोर्ट ने भेजा जेल, सपाइयों और पुलिस में झड़प - pratapgarh police

प्रतापगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की गिरफ्तारी के बाद शनिवार की देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान अदालत के बाहर गहमा-गहमी का माहौल रहा. इस दौरान पुलिस और सपाइयों के बीच भिड़ंत देखने को मिली.

Pratapgadh news
सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव.

By

Published : Sep 12, 2020, 11:51 PM IST

प्रतापगढ़: सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की गिरफ्तारी के बाद शनिवार की देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया. पेशी के लिए ले जाते समय सपा समर्थक हंगामा करने लगे. वहीं पुलिस ने सपाइयों को रास्ते से हटाने के लिए जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान कई सपाई घायल हो गए.

पेशी के दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने जाते-जाते कुंडा विधायक व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके इशारे पर ये काम हो रहा है.

जिला अदालत के सामने सपाइयों पर लाठीचार्ज

पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. मजिस्ट्रेट ने पांच दिनों की रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया. पांच दिन बाद उन्हें एससी/एसटी अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी से आक्रोशित सपाइयों ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की. सपाई इस दौरान पुलिस से भिंड़ गए. अदालत के बाहर गहमा-गहमी का माहौल रहा. वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सपाइयों पर लाठियां भांजी.

इसे भी पढ़े- प्रतापगढ़: सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार, SC-ST एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, मानिकपुर के बुलाकी गांव में दलित महिला गायत्री की जमीन पर कब्जा करने सपा नेता अपने असलहाधारी लोगों के साथ पहुंचे थे. दो दिन पहले हुए इस मामले में पहले तो थानेदार ने पीड़ित का ही चालान कर दिया, लेकिन मामला बढ़ते देख उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की है. मामले में अब सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन्हें मजिस्ट्रेट ने पांच दिनों की रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details