उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दो डंपर चालकों के विवाद में चली गोली, एक घायल - प्रतापगढ़ में गोली चलने से एक घायल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मिट्टी गिराने को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते एडीशनल एसपी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी.
जानकारी देते एडीशनल एसपी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी.

By

Published : Nov 11, 2020, 5:44 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में सोनपुरा हाईवे के निर्माण के दौरान मंगलवार को मिट्टी गिराने की बात को लेकर दो डंपर चालकों में विवाद हो गया. पुलिस के अनुसार सूचना पर पहुंचे दोनों डंपर मालिकों के बीच भी विवाद होने लगा. इस बीच गोली चलने से एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जौनपुर के अस्पताल में चल रहा है. मामला जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का है.


इस दौरान आरोप है कि एक पक्ष ने गोली मार दी, जिससे देवाशीष शुक्ला घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वहीं एडीशनल एसपी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि डंपर चालकों में विवाद हुआ था, जो बाद में दोनों डंपर मालिकों तक पहुंच गया. मामले में गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details