प्रतापगढ़: अपना दल (ब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक होटल में मीडिया से बातचीत की. केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि 10 महीने से ज्यादा किसानों का धरना चलते हुए हो गया है. 721 किसानों की मौत हो गई है, लेकिन पीएम ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं किया. वहीं, वे अडानी के पोते की छठी कार्यक्रम में चले गए थे. ये बड़े दुख की बात है. अपना दल (ब) राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहां किसानों का धरना चल रहा है. वहां से प्रधानमंत्री आवास सिर्फ 13 किलोमीटर ही दूर है.
अपना दल (ब) राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की मौजूदा स्थिति में तीनों पर्ची कानून किसान और कृषि विरोधी हैं. इसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए. एमएसपी को कानूनी जामा दिया जाना चाहिए. अपना दल बिहार बलिहारी पार्टी के लोग महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ राम मनोहर लोहिया और अंबेडकर के सपनों को साकार करना चाहते हैं.