प्रतापगढ़ः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. जिले के राजापुर में भाजपा के प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य के घर आयोजित भागवत कथा में वह शामिल हुए. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. प्रशासन ने राजापुर में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंध इंतजाम किए थे.
प्रतापगढ़: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी कई योजनाओं की सौगात - one day tour of deputy cm maurya
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे. वह कुण्डा तहसील में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान प्रदेश मंत्री अमरपाल के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को समझने की भी नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ शहर में ही नहीं, गांवों में भी विकास किया है. भाजपा सरकार हर आदमी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विभागीय अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से करें.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST