प्रतापगढ़ :सांसद खेलकूद प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार काे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने कानपुर की घटना पर कहा कि भू माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हाेंने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव 5 साल पहले सरकार में नहीं थे. यह भाजपा का दूसरा कार्यकाल है. आने वाले 25 साल तक वह सरकार में आने वाले नहीं हैं. अखिलेश यादव सिर्फ सपना देख रहे हैं. उन्हें ऐसे सपने आते रहेंगे.
पीएफआई को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाला संगठन था, उसे प्रतिबंधित किया गया है. ये सिमी का ही बदला हुआ रूप था. इसने देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम किया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के लखनऊ का नाम लखनपासी करने वाले बयान से डिप्टी सीएम ने किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
कानपुर देहात में कब्जा हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हाेने के मामले में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भू माफिया को छोड़ेंगे नहीं, और किसी गरीब को छेड़ेंगे नहीं. वहीं घटना स्थल पर सपा के डेलीगेशन के पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे मामले में जो राजनीति करते हैं, भगवान उनको सदबुद्धि दे.