प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज बिजली उपकेंद्र पर बिजली की अघोषित कटौती से नाराज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया. वहीं, बाबागंज उपकेंद्र के सामने प्रयागराज और अयोध्या राजमार्ग पर बैरिकेडिंग कर आवागमन रोका गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठी चार्ज किया.
दरअसल, जनपद में पिछले 2 दिनों से आधे शहर की बत्ती गुल होने से लोग खासा परेशान हैं. गुरुवार शाम से ही बिजली गुल होने से सैकड़ों की संख्या में शहर के लोगों ने बाबागंज उपकेंद्र के सामने हाईवे के पास जाम लगा दिया. नगर के बाबागंज बिजली उपकेंद्र पर दर्जनों मोहल्लों में लाइट शाम 4:00 बजे से ही खराब हुई थी जिसके चलते दर्जनों मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ था. इसे लेकर सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले के लोगों ने बास बालियों के सहारे प्रयागराज और धनराज मार के बाबागंज के पास जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और घंटों तक लोगों को समझाने का प्रयास किया. जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए लेकिन पुलिस की बातें न मानने पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया गया.