उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, जाम लगाए लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज - एसडीओ अजीत कुमार

प्रतापगढ़ में अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बाबागंज उपकेंद्र के सामने प्रयागराज और अयोध्या राजमार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को भी रोका गया.

प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़.

By

Published : Jul 22, 2022, 11:27 AM IST

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज बिजली उपकेंद्र पर बिजली की अघोषित कटौती से नाराज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया. वहीं, बाबागंज उपकेंद्र के सामने प्रयागराज और अयोध्या राजमार्ग पर बैरिकेडिंग कर आवागमन रोका गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठी चार्ज किया.

दरअसल, जनपद में पिछले 2 दिनों से आधे शहर की बत्ती गुल होने से लोग खासा परेशान हैं. गुरुवार शाम से ही बिजली गुल होने से सैकड़ों की संख्या में शहर के लोगों ने बाबागंज उपकेंद्र के सामने हाईवे के पास जाम लगा दिया. नगर के बाबागंज बिजली उपकेंद्र पर दर्जनों मोहल्लों में लाइट शाम 4:00 बजे से ही खराब हुई थी जिसके चलते दर्जनों मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ था. इसे लेकर सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले के लोगों ने बास बालियों के सहारे प्रयागराज और धनराज मार के बाबागंज के पास जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और घंटों तक लोगों को समझाने का प्रयास किया. जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए लेकिन पुलिस की बातें न मानने पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया गया.

एसडीओ अजीत कुमार ने बताया कि एलटी लाइन फाल्ट होने के कारण लाइट शटडाउन लिया गया था. जिसके चलते कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बंद की गई थी और कई घंटों के प्रयास के बाद बिजली आपूर्ति चालू की गई. इसके चलते मोहल्ले के लोगों ने जाम लगा दिया था. जहां पुलिस के पहुंचने के बाद जाम को पुलिस ने खुलवाया.

इसे भी पढे़ं-दिनदहाड़े लूटपाट के बाद व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details