प्रतापगढ़ःजनपद में सीएमओ कार्यालय के बाहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( Community Health Center) के संविदा अधिकारियों ने ड्यूटी के अतिरिक्त चार्ज को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जहां पर सैकड़ों की संख्या में सीएचओ अधिकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए ड्यूटी का अधिक कार्यभार दिए जाने विरोध किया.
सोमवार को सीएचओ अधिकारियों ने कहा कि एमडी मैडम का एक लेटर हम लोगों को प्राप्त हुआ है. जिसमें कहा गया है कि SMS एप्लीकेशन में सुबह 9:30 बजे और शाम 5:30 बजे तक पंचिंग कर काम करना है. इसलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है. तब तक हम लोग इस तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- नामी कंपनियों ने फ्रेशर्स को ऑफर लेटर देने के बाद खारिज की भर्ती प्रक्रिया
जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों ने यह भी बताया कि 3 सालों से हम लोग संविदा कर्मचारी के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रहे हैं. कोविड के समय हम लोग अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई थी. उसके बाद भी हम लोगों को 3 माह का वेतन अब तक नहीं मिला है. जिसकी लिखित शिकायत सीएमओ से लेकर के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कर चुके हैं. लेकिन आज तक हम लोगों का वेतन नहीं मिल पाया है. जिसका विरोध आज हम लोग सीएमओ कार्यालय के बाहर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-दीपक त्यागी हत्याकाण्ड: पोस्टमार्टम के बाद मृतक का सिर पहुंचा गांव, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम