प्रतापगढ़: जनपद में 21 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता विवाहिता की मौत के मामले में शनिवार को पुलिस टीम ने परिजनों की तहरीर पर सई नदी के किनारे शव को कब्र से निकलवाया. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताई जा है, जिसकी जांच कराई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली के सरोज चौराहा स्थित कांशीराम कॉलोनी की मुन्नी बेगम ने अपनी बेटी सायमा (22) की शादी जीआईसी कांशीराम कॉलोनी में सलमान के साथ की थी. सलमान ई रिक्शा चलाता है. मुन्नी बेगम के अनुसार सायमा 12 जुलाई की दोपहर अपने पति से बाबागंज में मिलकर रुपये लेने की बात कहकर घर से निकली थी. उसने फोन करके बताया था कि वह राजापाल चौराहे पर जाम में फंसी है, थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगी. लेकिन थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद हो गया. काफी खोजबीन की लेकिन सायमा का कुछ पता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें-सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था