प्रतापगढ़:जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबूराम का पुरवा के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव कुएं में मिला. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी. प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला शव - प्रतापगढ़ कुएं में मिला शव
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक अधेड़ का कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
कुएं में मिला शव
लालगंज थाना अन्तर्गत बाबूराम का पुरवा (बेल्हा) के जंगलों में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव कुंए में मिला. धान लगा रहीं महिला और पुरुषों ने जब कुएं में शव को देखा तो इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई. वहीं ग्राम प्रधान ने पुलिस को जानकारी दी और सूचना पर पुलिस दल के साथ एसओ लालगंज मौके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया और मृतक की पहचान धुन्नी लाल पाल के रूप की.
मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा लालगंज थाने के अन्तर्गत पुरवा (बेल्हा) के जंगल में एक अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को निकाला गया.