प्रतापगढ़: युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव - dead body found in road side
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शातिर बदमाशों ने युवक का चेहरा कूचलकर सड़क हादसा का रूप देने की कोशिश की थी. वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है.
प्रतापगढ़: जनपद के कन्हई थाना इलाके के जफरापुर मोड़ के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि, युवक बीती रात घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
युवक की हत्या
जनपद में बीती रात एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसा समझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पोस्टमार्टम के दौरान एक्स-रे में गोली पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या के बाद उसके चेहरे को कूंच कर हत्या को सड़क हादसा का रूप देने की कोशिश की गई है. एसपी अभिषेक सिंह ने भारी फोर्स के साथ घटनास्थल जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक बुधई गांव का निवासी है.