प्रतापगढ़: नगर कोतवाली इलाके के गांव बढ़नपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश हत्याकर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह खेत में पड़ा शव देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सिटी कस्बा निवासी अजीत वर्मा के रूप में हुई है.
अजीत वर्मा अपने दोस्तों के साथ घर से शहर जा रहा है. शुक्रवार की सुबह नगर कोतवाली के गांव बढ़नपुर के पास एक खेत में उसका शव पाया गया. खेत में खून से लथपथ शव देखकर इलाके में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.