प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां बेटे और बहू ने मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र के अनुसार, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह मामला जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव का है. जहां जमीन की लालच में 75 वर्षीय बुजुर्ग मां की लाठी-डंडों से बेटे-बहू समेत पोतों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद दूसरी बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को जौनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.
वृद्धा की मौत के बाद बहू सुनीता देवी निषाद ने पुलिस से शिकायत की है. बहू सुनीता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी 75 वर्षीय बुजुर्ग सास कलावती निषाद पर जेठानी शीला देवी, उसके बेटे राजन, अरुण, भीम निषाद ने बुधवार यानी 1 मार्च को सुबह 8 बजे लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में कलावती बुरी तरह से घायल हो गई. आरोप है कि सास को बचाने गई सुनीता और उसके बेटे दुर्गेश पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसमें वह दोनों भी घायल हो गए. सुनीता ने लहुलूहान हालत में अपनी सास को जौनपुर जिले के दुर्गा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई. सुनीता का आरोप है कि जेठानी शीला और उसके बेटे बुजुर्ग मृतक पर पुश्तैनी जमीन को अपने नाम कराए जाने के लिए अक्सर दबाव बनाते रहते थे, लेकिन इसके लिए कलावती तैयार नहीं थी.
अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आसपुर देवसरा थाने के तुरकौली में वृद्ध महिला कलावती देवी को उनकी बहू और पोते के द्वारा मारपीट की गई थी. इसके पश्चात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई. परिजनों की ओर से दिए गए तहरीर पर सुंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
जमीन के विवाद में सगे बेटे और बहू ने की बुजुर्ग महिला की हत्या - सगे बेटे और बहू ने की हत्या
जमीन जायदाद के चक्कर में अपने खून के रिश्ते भी पराये हो जाते हैं. यूपी के प्रतापगढ़ में एक बुजुर्ग महिला को उनके बेटे, बहू और पोतों ने पीट पीटकर मार डाला.
Etv Bharat