प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा के दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां बाराही देवी धाम किए जाने पर नामकरण कार्यक्रम का स्टेशन परिसर में आयोजन किया गया.
यहां बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और रानीगंज से बीजेपी विधायक धीरज ओझा स्टेशन पहुंचकर बोर्ड पर मां बाराही देवी धाम लिखा कर नामकरण कराया. इस दौरान बीजेपी के तमाम नेता और रेलवे के अफसर मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. इस दौरान सांसद और विधायक ने दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम रखने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया.