उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्दी पहनकर लूटे 1 लाख 86 हजार रुपये - हजार

प्रतापगढ़ में अयोध्या से आए शख्स को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. सिपाही की वर्दी में आए बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर 1 लाख 86 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और भाग गए.

कोतवाली नगर थाना, प्रतापगढ़
कोतवाली नगर थाना, प्रतापगढ़

By

Published : Nov 13, 2020, 2:46 PM IST

प्रतापगढ़ःअपराधियों का हौसले बुंलद है. ताजा मामला अयोध्या से आये एक शख्स का है. उसे पुलिस की वर्दी पहन कर अपराधियों ने लूट लिया. बदमाश उससे 1 लाख 86 हजार रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए. वारदात नगर कोतवाली के अम्बेडकरनगर चौराहे पर हुई.

बेखौफ अपराधी

प्रशासन दिवाली पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद होने का दावा कर रहा है और बदमाश उसके दावों की पोल खोल रहे हैं. अयोध्या के पूरा कलंदर थाना इलाके के अलावलपुर निवासी संजय मिश्रा अपने साथी आलोक सिंह के साथ गुरुवार की शाम प्रतापगढ़ आए थे. इस दौरान आलोक ने संजय को बताया कि 5 सौ और 2 हजार के बंधे नोट देने पर 5 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. इसके बाद संजय और आलोक वीमार्ट के पास आकर रुक गये. आलोक की जिस शख्स से बात हुई थी, उसने अपने एक साथी को उनके पास भेजा. उसने बातचीत करने के बाद रुपये बैंक में जमा करने के लिए बोला. इसके बाद दोनों को डाकघर की ओर ले गया. रास्ते मे आलोक ने संजय से रुपये से भरा बैग बदमाश को दिला दिया. इसके बाद डाकघर के करीब बाइक से आये दो लोगों ने बैग वाले शख्स को बाइक पर बिठाया और भाग गए. उनमें से एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने हुए था. फिलहाल पीड़ित ने नगर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस सीसीटीवी के सहारे वर्दीधारी बदमाश की तलाश में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details