उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्णकार पर हमला कर लूटे जेवरात - प्रतापगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बदमाशों ने बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्णकार पर लोहे की रॉड से हमला कर लाखों के आभूषण लूट लिए. पुलिस पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

pratapgarh news
सराफा कारोबारी से बदमाशों ने लूटा गहनों से भरा बैग.

By

Published : Nov 12, 2020, 10:49 AM IST

प्रतापगढ़ :जिले में बुधवार की शाम आभूषण व्यापारी से बेखौफ बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली. स्वर्णकार दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर जेवरात से भरा बैग लेकर भाग निकले. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एसपी अनुराग आर्य ने लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. हालांकि पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आभूषण व्यापारी पर रॉड से हमला कर लूटे गहने

हथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर निवासी हरिकेश सोनी पुत्र शीतल प्रसाद सोनी की हथिगंवा बाजार में आभूषण की दुकान है. बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर जा रहा था. बाजार से महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया, जिससे वह बाइक लेकर गिर गया. जिसके बाद बदमाश उसका आभूषण से भरा थैला लेकर भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. घायल सराफा व्यापारी हरिकेश को कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में सफल होगी. पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. धनतेरस से एक दिन पहले हुई लूट के बाद पुलिस ने बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details