उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पीआरडी जवान को मारी गोली - प्रतापगढ़ अपराध की खबर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कंधई थाना के सई नदी पुल पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पीआरडी जवान को गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया. घायल जवान काफी देर तक तड़पता रहा, वहीं बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पीआरडी जवान को मारी गोली
पीआरडी जवान को मारी गोली

By

Published : Jul 22, 2021, 9:59 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले की कंधई थाना अंतर्गत स्थित सई नदी पुल पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पीआरडी जवान पवन तिवारी को गोली मार दी. बाएं कंधे में गोली लगने से जवान बुरी तरह घायल हो गया. गोली मारकर बदमाश मौके से हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीआरडी जवान को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जवान को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिम भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, शिवसत पुल पर पीआरडी जवान पवन तिवारी की ड्यूटी लगी हुई है. वह अपनी ड्यूट के लिए समय पर पहुंच कर पुल पर खड़े थे. लेकिन इस वक्त पुल पर गाड़ियों के जाम लगने से भारी भीड़ लग गई थी. इसी दौरान पीआरडी जवान का जाम को खुलवाने को लेकर एक बाइक सवार से बहस होने लगी. तभी बेखौफ बदमाश ने तमंचा निकालकर पीआरडी जवान पवन तिवारी को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी देते एसपी सत्यपाल अंतिम.

इसे भी पढ़ें-भावनाओं में बह गए राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, कर डाली ऐसी प्रतिज्ञा जिसे पूरा करना संभव नहीं!

इस पूरे मामले में प्रतापगढ़ एसपी सत्यपाल अंतिम का कहना है कि शिवसत पुल पर काफी जाम लगा था. एक पीआरडी के जवान वहां अपनी सेवाएं दे रहा था. पीआरडी जवान जाम खुलवाने के लिए एक आदमी के नजदीक गए हुए थे, उसी दौरान गोली की आवाज सुनाई दी थी. गोली पीआरडी जवान को लगी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कदम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल पीआरडी जवान को आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. वहीं डॉक्टरों के यहां पुष्टि हुई है कि एक गोली लगी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details