प्रतापगढ़ : जिले की कंधई थाना अंतर्गत स्थित सई नदी पुल पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पीआरडी जवान पवन तिवारी को गोली मार दी. बाएं कंधे में गोली लगने से जवान बुरी तरह घायल हो गया. गोली मारकर बदमाश मौके से हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीआरडी जवान को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जवान को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिम भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसत पुल पर पीआरडी जवान पवन तिवारी की ड्यूटी लगी हुई है. वह अपनी ड्यूट के लिए समय पर पहुंच कर पुल पर खड़े थे. लेकिन इस वक्त पुल पर गाड़ियों के जाम लगने से भारी भीड़ लग गई थी. इसी दौरान पीआरडी जवान का जाम को खुलवाने को लेकर एक बाइक सवार से बहस होने लगी. तभी बेखौफ बदमाश ने तमंचा निकालकर पीआरडी जवान पवन तिवारी को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.