प्रतापगढ़ :नगर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है.
प्रतापगढ़: हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार - criminal arrest
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है.
दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस ने सिपाह महेरी के पास एक अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी भागने लगा. इतने में पुलिस ने घेराबंदी करके शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जब अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से 312 बोर का एक अवैध देसी तमंचा, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम अमित कुमार यादव है. जो पूरनपुर पठखान थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है. नगर कोतवाली थाने में इसके खिलाफ मामला भी दर्ज है. वहीं पुलिस ने अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.