लखनऊ: यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह विवाद हर रोज नई इबारत लिख रहा है. हजरतगंज कोतवाली में राजा भैया की साली की शिकायत पर भानवी सिंह व पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंह बोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. भानवी सिंह ने बीते वर्ष सितंबर माह में हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज न होने पर अब एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली है. इसकी सुनवाई आज होनी है.
एमएलसी गोपाल जी, ड्राइवर व रसोइए ने रची साजिश: आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप समेत तीन लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली है. इसमें आज (11 सितंबर) को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. भानवी का आरोप है कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइया रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.
फर्जी साइन कर जमीन हड़पने की गोपालजी ने रची साजिश: आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इण्टरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी. लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नही की गई थी.