प्रतापगढ़ःउत्तर प्रदेश मेंअपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उनके मन में पुलिस-प्रशासन का खौफ ही नहीं है. ताजा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक टेंपो चालक की दबंगों ने लात, घूसों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बाजार में लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई.
बेटी का हाथ पीला होने से पहले पिता की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक सवार दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम - एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र
प्रतापगढ़ में एक टेंपो चालक की दंबगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या (Tempo Driver Murdered in Pratapgarh) कर दी. मृतक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था. जहां सरेराह उसकी हत्या कर दी गई.
![बेटी का हाथ पीला होने से पहले पिता की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक सवार दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-11-2023/1200-675-20091689-thumbnail-16x9-news.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2023, 8:08 AM IST
जानकारी के अनुसार बेहोशी हालत में पड़े काशी प्रसाद को स्थानीय लोगों ने एक बेंच पर लेटा दिया. इस दौरान बाद हमलावर दोबारा पहुंचकर उनकी पिटाई करने लगे. इसके बाद आरोपी उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही जानकारी होने पर परिजन भी रोते-विलखते मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा के एक बेटा और 3 बेटियां हैं. 2 बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी तनु की 9 दिसंबर को बारात आनी थी. घर के सभी लोग बेटी की शादी में लगे हुए थे. पिता काशी प्रसाद उसी टेंपो से सरसो लेकर पेराई के लिए जा रहे थे. मामले को लेकर पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि रास्ते में ओवरटेक और टेंपो खड़ा करने को लेकर कहासुनी हुई थी.
मृतक के भतीजे धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पट्टी थाना क्षेत्र के भदेवरा के रहने वाले शिवा सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है. उनके चाचा काशी प्रसाद घर से इंजन का पार्ट लेने बाजार गए हुए थे. जहां टेंपो बैक करते समय किसी बात को लेकर शिवा सिंह से कहासुनी हुई. इस दौरान शिवा सिंह ने अपने साथियों के साथ उनके चाचा की जमकर पिटाई की, जिससे उनके चाचा की मौत हो गई.
एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा के साथ उडैयाडीह के पास कुछ लोगों ने मारपीट की. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक शिवा सिंह और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. शिवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं- बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी
यह भी पढे़ं- बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी