प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में एक परिवार के 6 लोग बुधवार को जहरखुरानी के शिकार हो गए. सभी लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग शादी का रिश्ता लेकर घर आए थे और मौका पाकर उन्होंने परिवार को नशीला खाना खिला दिया. परिवार के बेहोश होते ही रिश्ता लेकर आए लोग घर की नकदी और जेवर समेटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जहरखुरान दो दिनों से घर पर लड़के का रिश्ता तय करने के बहाने से रुके थे. मौका पाते ही उन्होंने खाने में कुछ नशीला मिला दिया और माल लेकर चंपत हो गए. परिवार के सभी सदस्य बेहोश हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
लड़के का रिश्ता तय करने के बहाने परिवार को बेहोश कर उड़ा ले गए जेवर-नकदी
प्रतागगढ़ में जहरखुरानी का एक मामला सामने आया है. एक ही परिवार के छह सदस्यों को जहरखुरानों ने निशाना बनाया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
पूरा मामला महेशगंज थाना के गरीबपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां अशोक गौतम के घर दो युवक खुद को दूर का रिश्तेदार बताकर शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दोनों युवक दो दिन से ठहरे हुए थे और परिवार में घुलमिल गए थे. इसी बीच मंगलवार की रात युवकों ने पूरे परिवार के खाने में कुछ मिला दिया. इससे परिवार के सभी 6 सदस्य बेहोश गए. इसके बाद दोनों युवक घर में रखे नगदी और जेवरात को समेटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घर आए अज्ञात युवकों ने घर में भूत प्रेत की बाधा बताते हुए रात को झाड़ फूंक भी की थी.
सुबह घर का एक व्यक्ति जब होश में आया तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में सदस्यों को मेडिकल के लिए भेजा. वहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहुर्त गौतम, अशोक गौतम, रौनक गौतम (9), निर्मला गौतम (34), आरती देवी (28), सोनाली गौतम (16) जहरखुरानों की शिकार हुईं हैं. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में बैरिकेडिंग हटाने की याचिका पर आज होगी सुनवाई