उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़के का रिश्ता तय करने के बहाने परिवार को बेहोश कर उड़ा ले गए जेवर-नकदी - प्रतापगढ़ की न्यूज

प्रतागगढ़ में जहरखुरानी का एक मामला सामने आया है. एक ही परिवार के छह सदस्यों को जहरखुरानों ने निशाना बनाया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 3:54 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में एक परिवार के 6 लोग बुधवार को जहरखुरानी के शिकार हो गए. सभी लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग शादी का रिश्ता लेकर घर आए थे और मौका पाकर उन्होंने परिवार को नशीला खाना खिला दिया. परिवार के बेहोश होते ही रिश्ता लेकर आए लोग घर की नकदी और जेवर समेटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जहरखुरान दो दिनों से घर पर लड़के का रिश्ता तय करने के बहाने से रुके थे. मौका पाते ही उन्होंने खाने में कुछ नशीला मिला दिया और माल लेकर चंपत हो गए. परिवार के सभी सदस्य बेहोश हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पूरा मामला महेशगंज थाना के गरीबपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां अशोक गौतम के घर दो युवक खुद को दूर का रिश्तेदार बताकर शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दोनों युवक दो दिन से ठहरे हुए थे और परिवार में घुलमिल गए थे. इसी बीच मंगलवार की रात युवकों ने पूरे परिवार के खाने में कुछ मिला दिया. इससे परिवार के सभी 6 सदस्य बेहोश गए. इसके बाद दोनों युवक घर में रखे नगदी और जेवरात को समेटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घर आए अज्ञात युवकों ने घर में भूत प्रेत की बाधा बताते हुए रात को झाड़ फूंक भी की थी.

सुबह घर का एक व्यक्ति जब होश में आया तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में सदस्यों को मेडिकल के लिए भेजा. वहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहुर्त गौतम, अशोक गौतम, रौनक गौतम (9), निर्मला गौतम (34), आरती देवी (28), सोनाली गौतम (16) जहरखुरानों की शिकार हुईं हैं. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में बैरिकेडिंग हटाने की याचिका पर आज होगी सुनवाई

ये भी पढ़ेंः Watch: फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने की फायरिंग और बम से हमला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

Last Updated : Jul 26, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details