प्रतापगढ़ :जिले में धारदार हथियार से ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. परिजन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलते ही एएसपी अमृत जैन फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एएसपी ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया. करीब एक घंटे के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया.
घटना को लेकर ग्रामीण की पत्नी ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने घायल की मौत के बाद पहले से दर्ज मुकदमे को हत्या की धाराओं में परिवर्तित करते हुए दो अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
11 अगस्त को किया था हमला :दरअसल, लालगंज कोतवाली के पूरे छत्तू गांव में 11 अगस्त की रात दरवाजे पर सोते समय विनोद कुमार पुत्र देवतादीन को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे आनन-फानन में परिजन लालगंज ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गये. वहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. परिजन शव को लेकर घर लौट आये. विनोद की मौत की खबर गांव में पहुंची तो लोग आक्रोशित हो उठे. परिजनों मृतक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़े-जमीनी विवाद में तीन मजदूरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत और 1 की हालत गंभीर
एएसपी के आश्वासन पर माने परिजन :जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन आनन-फानन में फोर्स के साथ मृतक के घर पहुंचे. एएसपी ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया. करीब 1 घंटे बाद परिजन पुलिस के भरोसे पर संतुष्ट हुए. इसके बाद मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर पति की मौत को लेकर विनोद की पत्नी नन्चा देवी ने दी गई तहरीर में कहा कि सोते समय घटना की रात उसके पड़ोसी अमरजीत, महेश और संजय ने पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिली है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़े-सेफ्टी बेल्ट टूटने से बीएसएनएल टॉवर से गिरकर मजदूर की मौत, 15 दिन पहले हुए बेटे का नहीं देख सका चेहरा