प्रतापगढ़ः पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं इलाहाबाद शहर के पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी रविवार को प्रतापगढ़ जनपद में पटल गई. इस हादसे में चालक और सुरक्षाकर्मियों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे. मंत्री की गाड़ी प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के रहमत अली का पुरवा गांव पहुंची थी. इसी दौरान हाइवे पर मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. इस कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक अनियंत्रित होकर गाड़ी लेकर सड़क किनारे पलट गया. इस गाड़ी में एक दरोगा, 3 सिपाही और एक चालक ही सवार थे. सड़क हादसे के बाद पूर्व मंत्री के काफिले में अफरातफरी मच गई. हादसे के बाद पूर्व मंत्री ने काफिला रुकवाकर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कालाकांकर में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना पर मानिकपुर एसओ मनीष पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल लिया.