उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 घायल

पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी कुत्ता बचाने के चक्कर पलट गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

five people injured
five people injured

By

Published : Jun 25, 2023, 7:42 PM IST

प्रतापगढ़ः पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं इलाहाबाद शहर के पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी रविवार को प्रतापगढ़ जनपद में पटल गई. इस हादसे में चालक और सुरक्षाकर्मियों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे. मंत्री की गाड़ी प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के रहमत अली का पुरवा गांव पहुंची थी. इसी दौरान हाइवे पर मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. इस कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक अनियंत्रित होकर गाड़ी लेकर सड़क किनारे पलट गया. इस गाड़ी में एक दरोगा, 3 सिपाही और एक चालक ही सवार थे. सड़क हादसे के बाद पूर्व मंत्री के काफिले में अफरातफरी मच गई. हादसे के बाद पूर्व मंत्री ने काफिला रुकवाकर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कालाकांकर में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना पर मानिकपुर एसओ मनीष पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल लिया.


मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित दुबे ने बताया कि पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई थी. इस दौरान गाड़ी में सवार 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों को मामूली चोटे आई हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. जल्द ही सबको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- लखनऊ से माता वैष्णो देवी के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, रक्षामंत्री की मांग पर रेल मंत्री ने लगाई मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details