उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा घुइसरनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 2 युवतियों की मौत और 15 घायल

प्रतापगढ़ में बाबा घुइसरनाथ धाम (Baba Ghuisarnath Dham) दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई.

Pratapgarh District Hospital
Pratapgarh District Hospital

By

Published : Aug 4, 2023, 8:56 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो लोडर सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 2 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के मुताबिक, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालूपट्टी गांव से शुक्रवार की सुबह एक ऑटो लोडर पर सवार होकर 17 लोग बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे. लोडर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कालाकांकर मार्ग से भेभौंरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्डे में पलट गया. लोडर के पलटते ही श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायलों को तुंरत एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लालगंज में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सकों ने कोमल (18) और सीमा (18) निवासी पूरे शिवावैश्य को मृत घोषित कर दिया.



जबकि गंभीर रूप से घायल लालूपटटी गांव निवासी राजकली (55), नीशा (23) को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, रामसुमेर सरोज (48) उनका नाती राघव (3), खुशबू (22), राजा सरोज (13), राज (12), अंशू (34), सूरसती (42), पूनम (40), चालक मनोज (25), रिषभ (2), अंशिका (6), अभिषेक (17), अमित (14) का ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. जहां सभी की हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे की जानकारी पर लालगंज एसडीएम लालधर सिंह यादव और सीओ रामसूरत सोनकर भी अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.


यह भी पढ़ें- प्रयागराज में चटकी पटरी देख किसान ने लाल गमछा दिखा रोकी गंगा गोमती एक्सप्रेस, टला हादसा

यह भी पढ़ें- Watch Video: डिलीवरी बॉय के बीच जमकर चले हेलमेट और लात-घूसे, 4 लोग अस्पताल पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details