उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: विकास भवन में कोविड 19 हेल्प डेस्क किया गया स्थापित - प्रतापगढ़ विकास भवन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शासन के निर्देश पर विकास भवन में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. हेल्प डेस्क पर देखरेख के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है.

कोविड हेल्पडेस्क स्थापित
कोविड हेल्पडेस्क स्थापित

By

Published : Jun 30, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के विकास भवन में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया. इस हेल्प डेस्क पर अलग अलग समय में ड्यूटी के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के के लिए जानकारी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. जानकारी प्रत्येक स्तर पर पहुंचाना जरूरी है.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल ने बताया कि शासन द्वारा राजस्व विभाग के कार्यालयों में जहां अधिक संख्या में नागरिक आते हैं, वहां कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है और यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 30 जून से 13 जुलाई तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह व कनिष्ठ सहायक अवधेश श्रीवास्तव की ड्यूटी, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय सहकारिता विभाग के कनिष्ठ सहायक मुलायम सिंह और पशुपालन विभाग के कनिष्ठ सहायक मुजीब अहमद की ड्यूटी लगाई गई है.

इसी तरह दिनांक 14 जुलाई से 27 जुलाई तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रधान सहायक राम खेलावन पटेल और भानू प्रताप सिंह को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं कार्यालय समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक यशवन्त सिंह और कनिष्ठ सहायक ईश्वरशरण की ड्यिटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाई गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details