प्रतापगढ़ःकोर्ट ने भदोही जिले में तैनात सीओ भुनेश्वर पांडेय (CO Bhuneshwar Pandey) को गिरफ्तार करने का आदेश दिए हैं. अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने 17 नवंबर 2022 को सीओ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश एडीजी जोन मिर्जापुर को दिए हैं. वहीं, एसपी भदोही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है. एसपी के लापरवाही वाले रवैया से कोर्ट बेहद नाराज है. कोर्ट ने एसपी भदोही पर डीजीपी को भेजे पत्र में सख्त टिप्पणी भी की है.
कोर्ट ने डीजीपी को भेजे पत्र में कहा है कि न्यायालय के आदेशों के प्रति असम्मान, उपेक्षा, लापरवाही एसपी भदोही द्वारा बरती गई. एसपी जैसे जिम्मेदार पद पर बने रहने योग्य नहीं प्रतीत होते हैं. एसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाए. अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार के जज सीताराम ने एडीजी मिर्जापुर को सीओ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. कई पेशी के बाद भी सीओ भुनेश्वर पांडेय कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे. इसके बाद कोर्ट सख्त होते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया. गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए.