उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कोरोना संक्रमित मरीज लापता, 40 घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं लगा सका पता - coronavirus update uttar pradesh

प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज 40 घंटे से अधिक समय से लापता हैं. मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोरोना संक्रमित युवक आया था. इस बात की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस संक्रमित युवक की तलाश में जुटी है.

pratapgarh
प्रतापगढ़ CMO

By

Published : May 18, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में 11 मई को मुंबई के धारावी से आये प्रवासी मजदूर को प्रशासन ने जय मंगल सिंह कॉलेज में क्वारंटीन कराया था. बाद में सभी को घर भेज दिया गया. शनिवार को पहली सूची की रिपोर्ट आई, जिसमें 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से एक मरीज का पता नहीं चल रहा. दरअसल उसने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था, उस पर कॉल लगने के बाद भी कोई फोन नहीं उठा रहा.

दो डॉक्टर्स को उसे फोन कर पता लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उसकी जानकारी नहीं मिल सकी थी. 40 घंटे से परेशान स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिश असफल रहीं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी. फिलहाल पुलिस कोरोना संक्रमित युवक की तलाश कर रही है.

सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि कोरोना संक्रमित युवक के फोन रिसीव न करने से समस्या बढ़ सकती है. यदि वह सामाजिक दूरी नहीं बना रहा होगा तो दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. पुलिस को उसका नंबर दिया गया है. प्रवासी मजदूर की खोज की जा रही है, ताकि उसे उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेजा जा सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details