प्रतापगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है और सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की जा रही है. इसी बीच प्रतापगढ़ महिला जिला अस्पताल से डराने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां दवा लेने के लिए गर्भवती महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर धूप में बाहर खड़ी दिखाईं दी.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है. इसके बाबजूद ये महिलाएं कोरोना के खतरे से बेपरवाह होकर न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने गर्भ में पल रहे मासूम को भी खतरे में डालती दिखाई दी.