उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कोरोना रुद्राक्ष वाली राखियों की डिमांड, दुकानों पर उमड़ रही भीड़ - rudraksha rakhi demand in market on raksha bandhan

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में राखी के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस बार बाजार में कोरोना रुद्राक्ष राखियों की मांग देखी जा रही है.

सज गई बाजारों में राखियां
सज गई बाजारों में राखियां

By

Published : Jul 31, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: रक्षाबंधन के त्योहार में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. रानीगंज तहसील के दिलीपपुर की दुकानें राखियों से गुलजार हो चुकी हैं. वहीं इस बार बाजार में कोरोना रुद्राक्ष वाली राखियों की मांग बढ़ी है. जिस पर लोगों का कहना है कि ये राखियां कोरोना से सुरक्षित रखेंगी.

वैश्विक महामारी कोरोना से त्योहार भी प्रभावित हो गए हैं. हालांकि लोग अपने को सुरक्षित रखते हुए बाजारों में भी खरीदारी कर रहे हैं. लोग मास्क लगाए बाजारों में दिख रहे हैं. वहीं इस बार बाजार में कोरोना स्पेशल राखियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

दुकानदार धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना स्पेशल राखियां लोगों को काफी अच्छी लग रही हैं. लोगों की डिमांड पर कोरोना स्पेशल राखियां मंगवाई गई हैं. इन राखियों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए रुद्राक्ष लगाए गए हैं, जिससे कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी.

दुकानदार ने बताया कि इस बार बहन को भाई की कलाई पर राखी बांधते समय एक वचन जरूर लेना चाहिए कि भाई आप अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलेंगे. वहीं घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details