प्रतापगढ़: रक्षाबंधन के त्योहार में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. रानीगंज तहसील के दिलीपपुर की दुकानें राखियों से गुलजार हो चुकी हैं. वहीं इस बार बाजार में कोरोना रुद्राक्ष वाली राखियों की मांग बढ़ी है. जिस पर लोगों का कहना है कि ये राखियां कोरोना से सुरक्षित रखेंगी.
वैश्विक महामारी कोरोना से त्योहार भी प्रभावित हो गए हैं. हालांकि लोग अपने को सुरक्षित रखते हुए बाजारों में भी खरीदारी कर रहे हैं. लोग मास्क लगाए बाजारों में दिख रहे हैं. वहीं इस बार बाजार में कोरोना स्पेशल राखियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.