प्रतापगढ़:कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डाला है. दीपावली और धनतेरस के चलते सर्राफा बाजारों में इस बार कम रौनक देखने को मिली. कोरोना संक्रमण के चलते लोग इस बार बाहर कम निकले, जिसकी वजह से खरीददारी कम हुई. व्यापारी विजय कुमार सोनी ने बताया कि दीपावली और धनतेरस पर भी 50 प्रतिशत का ही धंधा हुआ है. कोरोना के चलते सर्राफा कारोबार पूरी तरीका से चौपट हो गया है. अब सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले लगन में सर्राफा बाजारों में रौनक बढ़ेगी.
प्रतापगढ़: कोरोना ने सर्राफा कारोबारियों का किया मायूस - covid 19
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रतापगढ़ के सर्राफा बाजारों में लोगों ने कम खरीददारी की. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी व्यापारियों को उम्मीद थी की लोग भारी खरीददारी करेंगे, लेकिन कोरोना ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ज्वेलर्स व्यापारी सुरेश चंद सोनी का कहना है कि 2019 में 70 प्रतिशत का धंधा हुआ था, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार ज्वेलर्स व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो गया है. इस बार दिवाली पर सिर्फ 50 प्रतिशत का ही धंधा हो पाया है. वहीं उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि लगन चालू हो गया है. ऐसे में धंधा इस बार ठीक-ठाक होगा और 2019 की अपेक्षा 2020 भी हम लोगों का अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे.
शाहजिद अली ग्राहक का कहना है कि "दिवाली पर हम सब लोग बर्तन खरीदते थे, लेकिन इस बार कोरोना ने कमर तोड़ दी है. महंगाई बढ़ने के कारण इसबार हमने कम खरीददारी की है. करोना काल में लोगों की सैलरी आधी हो गई है."