उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'A Suitable Boy' पर विवाद, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप - मंदिर प्रांगण में फिल्माया गया किसिंग सीन

वेब सीरीज 'A Suitable Boy' पर विवाद खड़ा हो गया है. मंदिर परिसर में दिखाए गए रोमांस और किसिंग सीन को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने एसपी अनुराग आर्य को शिकायती पत्र दिया है. रवि गुप्ता ने कहा है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है.

वेब सीरीज 'A Suitable Boy` पर विवाद.
वेब सीरीज 'A Suitable Boy` पर विवाद.

By

Published : Nov 26, 2020, 7:57 AM IST

प्रतापगढ़ :वेब सीरीज 'A Suitable boy' के सीन पर विवाद उठ रहा है. मंदिर परिसर में दिखाए गए रोमांस और किसिंग सीन को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने एसपी अनुराग आर्य को शिकायती पत्र दिया है. रवि गुप्ता ने कहा है कि फिल्म में तीनों ही बार विवादित दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फिल्माया गए हैं और बैकग्राउंड में भजन की आवाज भी आ रही है. उनका कहना है कि चुम्बन का दृश्य मंदिर प्रांगण में ये मात्र एक संयोग नहीं है.

'साजिश का हिस्सा है मंदिर परिसर में रोमांस दिखाना'

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा है कि Netflix पर 'A Suitable Boy’ नाम की वेबसीरीज के माध्यम से हिन्दू भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है. रानी अहिल्याबाई और होल्कर राजवंश द्वारा निर्मित महेश्वर घाट और शिव भक्तों का वेब सीरीज के जरिए अपमान करने व लव जिहाद को बढ़ावा देने का काम किया गया है. उन्होंने मामले में NETFLIX की Vice President मोनिका शेरगिल व Director Public Policies अम्बिका खुराना पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने व विवादित सीन हटाने की मांग प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या से की.

वेब सीरीज 'A Suitable Boy` पर विवाद.

शिवभक्तों का अपमान करने का आरोप

नेटफ्लिक्स पर 'A Suitable Boy' नाम की वेब सीरीज को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरोप लगे हैं कि वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. इतना ही नहीं रानी अहिल्या बाई और होल्कर राजवंश द्वारा निर्मित महेश्वर घाट और शिवभक्तों का अपमान करने व लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने एसपी प्रतापगढ़ अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एपिसोड-2 में दिखाए गए किसिंग सीन की तस्वीर और वीडियो भी एसपी को सौंपा है.

लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

रवि गुप्ता ने कहा कि OTT प्लैटफॉर्म Netflix पर एक वेब सीरीज देखी. यह सीरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है और Netflix इसका निर्माता है. कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो अशोभनीय हैं. इसमें बंगाल की एक हिंदू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है, जो कि लव जिहाद को बढ़ावा देने का एक शर्मनाक प्रयास है.

वेब सीरीज 'A Suitable Boy` पर विवाद.
मंदिर प्रांगण में फिल्माया गया है किसिंग सीन

बात प्रेम-प्रसंग तक सीमित नहीं रही, एक ही एपिसोड में तीन-तीन बार उस मुस्लिम लड़के (किरदार) द्वारा हिंदू लड़की (किरदार) को किस करते हुए दिखाया गया है. तीनों ही बार यह दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फिल्माया गया और बैकग्राउंड में भजन की आवाज भी आ रही है. चुम्बन का दृश्य और मंदिर प्रांगण में ये मात्र एक संयोग नहीं है. रवि गुप्ता ने कहा कि ये हिंदू भावनाओं को आहत करने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का एक शर्मनाक प्रयास है. बता दें कि महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं और रानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में इसे और दिव्यरूप मिला. रानी होल्कर से बड़ा शिवभक्त कोई हुआ नहीं. ऐसे में मंदिर परिसर के भीतर इस तरह के सीन का फिल्मांकन अशोभनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details