प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर बीजेपी और अपना दल(एस) के नेता आमने-सामने आ गए हैं. अपना दल(एस) के विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता और पूर्व बसपा विधायक बृजेश मिश्रा के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने (बृजेश मिश्रा) सोने लाल पटेल को सोना कह कर संबोधित किया था.
विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि तथाकथित नेता कहे जाने वाले बृजेश मिश्रा की भाषा शोभनीय नहीं है. मैं प्रदेश अध्यक्ष से उनके निष्कासन की मांग करता हूं. ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर प्रतापगढ़ की सियासत गर्मा गई है. विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता बृजेश मिश्रा के बयान को ओछी टिप्पणी करार दिया. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए बृजेश मिश्रा ने ऐसा बयान दिया है. डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने दलित, कुर्मी समाज की आवाज उठाने का काम किया है. वे हमारे लिए पूजनीय है. ऐसे नेता के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार में अपना दल(एस) बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं, लेकिन हमारे मसीहा सोनेलाल पटेल (अपना दल संस्थापक) के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंंने कहा कि बीजेपी नेता ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दिया है. उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई होनी चाहिए.