प्रतापगढ़: जिले के कन्हाई थाना क्षेत्र के फेनहा गांव में संविदाकर्मी की लाइट सही करते समय बिजली सप्लाई चालू होने से मौत हो गई. इसके बाद परिजन घर पर ही शव रखकर मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे.
बिजली सप्लाई चालू होने से हुई मौत
कंधई इलाके के फेनहा गांव निवासी संजय यादव (28) चिलबिला उपकेंद्र पर संविदाकर्मी था. बुधवार की शाम फेनहा गांव के मोड़ पर एचटी लाइन का तार टूटा तो स्थानीय लोगों ने उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी. सूचना पर संजय फेनहा मोड़ पर टूटे हुए तार की मरम्मत करने पहुंचा. संजय की मदद के लिए बुलाने पर नगर कोतवाली के ईश्वरपुर गांव निवासी रोहित (18), राहुल (15), रामशरन (45) व कंधई के फेनहा गांव का जावेद (19) पहुंचे. पोल में तार लगाने के दौरान शटडाउन लेने के बाद भी अचानक आपूर्ति चालू होने से सभी करंट से झुलस गए.