उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत - प्रतापगढ़ के फेनहा गांव की घटना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक बिजली विभाग के संविदा कर्मी की मौत हो गई. इसके बाद परिजन ने शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. इसके बाद पहुंचे जिले के आलाधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया.

pratapgarh news
लाइनमैन की मौत

By

Published : Aug 21, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के कन्हाई थाना क्षेत्र के फेनहा गांव में संविदाकर्मी की लाइट सही करते समय बिजली सप्लाई चालू होने से मौत हो गई. इसके बाद परिजन घर पर ही शव रखकर मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे.

बिजली सप्लाई चालू होने से हुई मौत
कंधई इलाके के फेनहा गांव निवासी संजय यादव (28) चिलबिला उपकेंद्र पर संविदाकर्मी था. बुधवार की शाम फेनहा गांव के मोड़ पर एचटी लाइन का तार टूटा तो स्थानीय लोगों ने उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी. सूचना पर संजय फेनहा मोड़ पर टूटे हुए तार की मरम्मत करने पहुंचा. संजय की मदद के लिए बुलाने पर नगर कोतवाली के ईश्वरपुर गांव निवासी रोहित (18), राहुल (15), रामशरन (45) व कंधई के फेनहा गांव का जावेद (19) पहुंचे. पोल में तार लगाने के दौरान शटडाउन लेने के बाद भी अचानक आपूर्ति चालू होने से सभी करंट से झुलस गए.

मुआवजे की मांग
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल लाया गया. यहां डाक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य झुलसे लोगों का उपचार किया जा रहा है. गंभीर रूप से झुलसे रामशरन और रोहित को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

संजय की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को रखकर मुआवजे की मांग की है. मौके पर पहुंचे एसडीएम और एडीएम ने परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया. संविदा कर्मी मृतक लाइन मैन के तीन बच्चे हैं, जिनके पालन पोषण को लेकर परिजन बेहद परेशान हैं. परिजनों ने 10 लाख मुआवजे व एक सदस्य को नौकरी की मांग की. अधिकारियों ने परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details