उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन महिलाओं की सुरक्षा के लिए GRP ने की खास तैयारी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने में महिला कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. कक्ष में 24 घंटे प्रशिक्षित महिला सिपाहियों की तैनाती होगी. यहां पीड़ित महिलाएं अपनी समस्या दर्ज करा सकती हैं.

pratapgarh news
प्रतापगढ रेलवे स्टेशन पर बन महिला कक्ष.

By

Published : Nov 23, 2020, 9:28 AM IST

प्रतापगढ़:सफर के दौरान ट्रेन और प्लेटफार्म पर महिलाओं, बालिकाओं की समस्या के निदान और सुरक्षा को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस विभाग संजीदा नजर आ रही है. प्रतापगढ़ जीआरपी थाने में अलग से महिला कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. यहां महिलाएं और बालिकायें बेझिझक अपनी अपनी समस्या दर्ज करा सकती हैं. यह कक्ष आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होगा. कक्ष में 24 घंटे प्रशिक्षित महिला सिपाहियों की तैनाती होगी. यह कक्ष जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.

दरअसल, प्रदेश सरकार ने नारी सुरक्षा और स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति की स्थापना की है, जिसके तहत थानों में महिलाओं के लिए अलग से महिला हेल्प डेस्क खोले गए हैं. अब उसको मूर्त रूप देने के लिए प्रतापगढ़ जीआरपी थाने में अलग से एक कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. कक्ष में ग्लास लगाकर पारदर्शी बनाया जा रहा है.

कक्ष में बैठने के लिए उचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर, रजिस्ट्रेशन की सुविधा और आवेदक महिला के लिये प्रार्थना पत्र लिखने के लिए स्टेशनरी की व्यवस्था होगी. कक्ष के बाहर महिला कल्याण एवं सुरक्षा संबंधी हेल्प लाइन नंबर लिखे होंगे. वहीं गलत और फेक कॉल पर सजा का भी प्राविधान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details