प्रतापगढ़ः प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रतापगढ़ में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. वहीं बैठक के बाद पत्राकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया है. इस बार भाजपा को सबक सिखाएंगे. जिला पंचायत सदस्य को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. यह चुनाव इस बार कांग्रेस पार्टी जीतेगी और यह चुनाव 2022 चुनाव का सेमी फाइनल चुनाव है. बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि इस चुनाव में जनता बता देगी कि अब बीजेपी नहीं आने वाली है.