उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, सरकार पर हमला - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

बृजेन्द्र मिश्र
बृजेन्द्र मिश्र

By

Published : Mar 11, 2021, 2:56 AM IST

प्रतापगढ़ः प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रतापगढ़ में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. वहीं बैठक के बाद पत्राकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया है. इस बार भाजपा को सबक सिखाएंगे. जिला पंचायत सदस्य को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. यह चुनाव इस बार कांग्रेस पार्टी जीतेगी और यह चुनाव 2022 चुनाव का सेमी फाइनल चुनाव है. बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि इस चुनाव में जनता बता देगी कि अब बीजेपी नहीं आने वाली है.

यह भी पढ़ेंः-महाशिवरात्रि: आज गूंजेंगे भोले बाबा के जयकारे, बन रहा अद्भुत संयोग

महंगाई को लेकर बिफरे कांग्रेसी
बृजेन्द्र मिश्र पेट्रोल डीजल के दामों पर भी योगी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हुए. कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई अपने चरम पर है. आम पब्लिक के का खर्च बढ़ गया है. भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हुई है. बृजेन्द्र मिश्र ने कहा भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया दिखाती और बताती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details