प्रतापगढ़: जिले के रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा ने क्षेत्र के लोगों के लिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लालगंज ट्रामा सेंटर और एक-एक सांगीपुर तथा संग्रामगढ़ सीएचसी को दिए हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश में चरमरा गई है.
विधायक आराधना मिश्रा और वरिष्ठ नेता कांग्रेस प्रमोद तिवारी ने निजी तौर पर संक्रमण से गुजर रहे पीड़ितों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाए हैं. अस्पतालों को जरूरी दवाएं प्रदान की है. वहीं आराधना मिश्रा ने कहा कि बड़े मेहनत और बड़े प्रयास से यह लालगंज ट्रामा सेंटर बनवाया गया था. मुझे अफसोस है कि जितने प्रयास से यह ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हुआ था, अगर उतने ही प्रयास से सारी सुविधाएं इसमें मिलती तो बहुत घटनाएं न होती हैं. इस कोरोना काल में भी ट्रामा सेंटर पूरी तरह से चालू रहता, तो बहुत से लोगों की जान बच जाती हैं. यह सरकार की विफलता है. स्वास्थ्य सेवाएं इस कोरोना काल में चरमरा गई है.